
रायपुर । छत्तीसगढ़ में पुन: सक्रिय हो चुके दक्षिण पश्चिम मानसून से झमाझम बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों के लिए फिर से अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार बस्तर के चार जिलों में जहां भारी से अतिभारी वर्षा की चेतावनी है तो वहीं पांच जिलों में भी इसी तरह भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग से जारी चेतावनी की माने तो आने वाले चौबीस घंटों के दौरान बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर जिले में एक-दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश के बालोद, राजनांदगांव, बस्तर, कोण्डागांव, कांकेर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर के लिए जहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तो वहीं बालोद, राजनांदगांव, बस्तर, कोण्डागांव और कांकेर के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसी तरह आगामी दो दिनों के लिए भी इन जिलों के ऑरेंज और यलो अलर्ट को प्रभावी रहने की बात कही गई है।
ज्ञात हो कि इस समय पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय बना हुआ है और अधिकांश जिलों में रूक-रूककर बारिश होने का सिलसिला जारी है। रविवार और सोमवार देर शाम तक प्रदेश के बिल्हा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बलौदाबाजार, राजनांदगांव जैसे इलाकों में लगातार बारिश होती रही है। वहीं मौसम विभाग ने अब आने वाले दिनों में मानसून की सक्रियता लगातार बढऩे तथा अच्छी वर्षा का अनुमान जताया है।