बसों का परिचालन शुरु , यात्रियों की संख्या काफी कम

568

धमतरी | (राजेश रायचुरा ) लम्बे समय बाद लॉकडाउन के अनलॉक होने पर बसों का परिचालन तो शुरू हो गया पर बसों को यात्रियों का इंतजार करना पड़ा, वही कम बसों के संचालन से यात्रियो को बसों का , इन सब के साथ यहाँ पर ये भी ध्यान देने वाली बात है की यात्रियो के साथ साथ बस संचालको को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और बस में भी यात्रियों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करना होगा क्योंकि अभी खतरा टला नहीं है |

जितनी सावधानी बरतेंगे उतना सुरक्षित रहेंगे | एक्के-दुक्के यात्री ही सफर करने  बस स्टैंड पहुंचे। लेकिन बसों की सीमित संख्या के चलते उन्हें भी काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। बस मालिकों ने कहा कि सरकार के आग्रह पर बसों का संचालन शुरु किया गया  शुरुआती दिन होने के कारण यात्रियों की संख्या भी काफी कम रही।सरकार व बस मालिकों के बीच बनी सहमति के पश्चात  बसों का  आवागमन शुरु हुआ। लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे व पहले दिन होने के कारण बसों की संख्या काफी कम रही। रायपुर से जगदलपुर, बीजापुर, कोंटा लांग रुट बस  दिन में नहीं चल पाई। लेकिन रात में कुछ गाड़ियां चलने की जानकारी मिल रही है।

वहीं सबसे महत्वपूर्ण रुट धमतरी-रायपुर रोड पर यात्री बसों का संचालन शुरु हो गया। लेकिन बसों की संख्या भी  कम रही। बता दे कि डीजल के बढ़े दामों व लॉकडाउन के कारण बसों का संचालन नहीं होने की अवधि का टैक्स माफ करने व यात्री किराया बढ़ाने सहित कुछ मुद्दों को लेकर बस चालक व राज्य सरकार के बीच गतिरोध बना हुआ था। लेकिन सहमति के पश्चात  पहले दिन बसों का संचालन काफी कम हुआ। धमतरी-रायपुर, धमतरी-नगरी रुट पर कुछ बसें चली।