बसंत पंचमी महोत्सव , धनवर्षिणी माँ तारा महाविद्या साधना शिविर का आयोजन 29 जनवरी को

1118

धमतरी  | धर्म के नगर रुद्रेश्वर महादेव एवं माता विंध्यवासिनी श्रृंगी ऋषि के पावन धरा धमतरी में परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद जी (डॉ नारायण दत्त श्रीमाली जी) के आशीर्वाद एवं वंदनीय माता भगवती देवी श्रीमाली की छत्रछाया में परम पूज्य गुरुदेव अरविंद श्रीमाली जी का मां विंध्यवासिनी धन धनवर्षिणी तारा महाविद्या साधना शिविर का आयोजन हरदिया साहू समाज भवन रत्नाबांधा में दिनांक 29 जनवरी को किया जा रहा है इस शिविर में तारा महाविद्या शक्तिपात युक्त दीक्षा एवं साधना के साथ ही गुरुदेव के अनमोल प्रवचन भजन रूपी आनंद रस की बहती हुई धारा के साथ गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त होगा इस सत्संग शिविर में ध्यान ,योग, प्रवचन ,भजन के साथ गुरु दीक्षा, शक्तिपात दीक्षाएँ ,एवं  धनवर्षिणी माँ तारा महाविद्या साधना विशेष रुप से संपन्न कराई जावेगी आयोजकों ने धर्म प्रेमियों से निवेदन किया है कि इसका लाभ बड़ी संख्या में उपस्थित होकर लेवे |