बलियारा गांव में तेंदुआ दिखने से फैली दशहत पेड़ में चढ़कर बैठा

1386

धमतरी l ग्राम बलियारा में अचानक तेंदुआ दिखाई देने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है शनिवार को बलियारा भोथली में एक तेंदुआ लोगों को नजर आया। बताया जा रहा है कि यह तेंदुआ पहले किसी घर में घुसा था उसके बाद बाहर आकर एक पेड़ पर चढ़ गया, जिसे देखने के बाद गांव में सनसनी फैल गई है समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की टीम बलियारा में पहुंचकर निगरानी में लगा हुआ है, तेंदुए ने अब तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है।रेंजर महादेव कन्नौजे ने बताया कि ग्राम बलियारा में तेंदुआ दिखाई दिया है।शाम लगभग 5:30 बजे गांव में पहुंचा था। आशंका है कि वह शिकार की तलाश में आया रहा होगा। अभी पेड़ में चढ़ा हुआ है।पिंजरा एवं अन्य संसाधन के साथ टीम लगी हुई है। तेंदुआ की उम्र लगभग 6 से 7 माह की है।तेंदुए ने अब तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है।