बजट बैठक से पूर्व महेंद्र पंडित के नेतृत्व में हुआ निगम का घेरावनगर निगम जनता के प्रति अपनाए गंभीरतापूर्वक व्यवहार-महेंद्र पण्डित

231

धमतरी | नगर निगम में मचे भर्राशाही तथा अव्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित ने शहर के निचली बस्तियों के अनेक झुग्गी झोपड़ी वासियों तथा हितग्राहियों के साथ नगर निगम का घेराव करते हुए गरीबों को आवास देने, हितग्राहियों को विधवा पेंशन, निराश्रित पेंशन श्रद्धांजलि योजना की राशि, परिवार सहायता योजना का चेक, चतुर्थ वर्ग कर्मचारीओ का वेतन अति शीघ्र प्रदान करने की मांग को लेकर नगर निगम का घेराव कर दिया साथ ही उन्होंने मांग की कि निगम के जनप्रतिनिधि अपने दायित्व का निर्माण जनता के हित के लिए करें ना कि अपने स्वार्थ के लिए श्री पंडित ने कहा है कि आने वाले समय में यदि नगर निगम अब जनता के काम को गंभीरता से नहीं लेती है|

तो उन्हें लोकतांत्रिक पद्धति से शहरहित जनहित तथा निगम हित के कार्यों को करने के लिए हम आदोलन के लिए बाध्य होंगेमहेंद्र पंडित, आकाश सिंह सोनी,कुलेश सोनी, शुभांग मिश्रा,अभिषेक शर्मा, मनप्रीत हंसरा, शुभांग त्रिपाठी,हैप्पी गवली,डैनी पटेल,प्रेम दीवान,महेश्वर पटेल,लक्ष्य मीनपाल, शुभम शर्मा शुभम गुप्ता, पारस यादव अमन सोनी, गुलाब वाधवानी ,जगत दीवान, महेश साहू,आदर्श शर्मा,आर्यन सोनी,विकी मंगलानी गणेश विश्वकर्मा, गंगा प्रसाद सिन्हा,शिवनारायण छटा,नंद कुमार लोधी, नितेश सोनी, ऋषभ सेन, नोबल देवांगन, भागवत यादव,प्रकाश सिन्हा, शुभम केसवानी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे l