
धमतरी | ऑल इंडिया लीनेस क्लब एवं कृति फाइन आर्ट इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे समर कैंप के नव कलाकारों द्वारा महापौर श्री रामू रोहरा को जन्मदिवस पर मिट्टी से बने कलाकृति भेंट कर जन्मदिवस की बधाई दी महापौर रामू रोहरा ने बच्चों को मिट्टी एवं जल महत्व बताते हुए कहा कि बचपन में हम भी मिट्टी के खिलौने बनाते थे. वे दिन बहुत ही अच्छे दिन थे.आज इन बच्चों ने बच्चो ने बड़े ही सुन्दर खिलौने बनाये है मुझे मेरा बचपन याद दिला दिया |
खेल खेल में बनाए बच्चों की कलाकृति ने बता दिया कि जो चीज सदियों से नहीं बदली, वो आज भी नहीं बदली है अपनी माटी, अपनी माटी की उपज अपनी संस्कृति और अपनी परंपराएं कभी न भूले अपने देश में बनी हुई चीजो का इस्तेमाल करे , मेक इन इंडिया,मेड इन इंडिया स्वदेशी बने, मिट्टी के खिलौने कलात्मक एवं रचनात्मक विकास के साथ ही पर्यावरण के अनुकूल,बायोडिग्रेडेबल,केमिकल-मुक्त सुरक्षित ,स्वस्थ होते है| आयुक्त श्रीमती प्रिया गोयल ने कहा कि मिट्टी के खिलौने बच्चों के लिए एक सुरक्षित, स्वस्थ और मजेदार विकल्प हैं। ये बच्चों के विकास में मदद करते हैं, साथ ही पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित होते हैं | जल ही जीवन है, जल है तो कल है विषय पर वंशिका अग्रवाल ,ख्याति अग्रवाल,युक्ति अग्रवाल ,अदिति जैन, पूर्वी राखेचा ,भवी राखेचा, अर्शिया गोयल,गर्व मुंजवानी,आरुषि झवर, मान्या मुंजवानी, प्रत्यक्ष जैन,आरोही झवर, वंशिका मुंजवानी,रितिका देवांगन ,सिद्धि मुंजवानी, एकांश देवांगन ,पूर्वी डोडवानी,आगम जैन,भाव्या वाधवानी , युक्ति ध्रुव, लवीश मुंजवानी,अंशिका अग्रवाल, आरुष अग्रवाल, आकांक्षा साहू,लावण्या ध्रुव, संस्कृति गुप्ता, स्मृद्धि ,हर्षाली गुप्ता आदि ने जल ही जीवन है विषय पर पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई ऑल इंडिया लीनेस क्लब अध्यक्ष, कृति फाइन आर्ट्स की संचालिका जानकी गुप्ता ने कहा कि बचपन से ही बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करना ही हमारा उद्देश्य है ।