शासकीय उन्नयित प्राथमिक शाला देमार में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के अनुशंसा से स्वीकृत 03 अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्यों का भूमिपूजन सम्पन्न
धमतरी| शासकीय उन्नयित प्राथमिक शाला देमार में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के अनुशंसा से स्वीकृत 03 अतिरिक्त कक्ष राशि 24 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में शहीद वीर जवानों को समस्त अतिथियों ने स्कूल परिवार एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। महाराज जी के द्वारा भूमि पूजन मंत्रोच्चार के साथ विधायक के कर कमलों से संपन्न कराया। विधायक ने समस्त ग्रामीणों, स्कूल परिवार को प्राथमिक शाला में तीन अतिरिक्त कक्ष निर्माण की बधाई देते हुए कहा कि प्राथमिक शाला में हमारे बचपन की यादें जुड़ी होती हैं |
प्रारंभिक शिक्षा का केंद्र बिंदु प्राथमिक शाला है, जहां पर हमारी शिक्षा का प्रथम अक्षर का शुभारंभ होता है, बचपन के उजियारे में जीवन का शुभारंभ प्रारंभिक शिक्षा है, जो प्राथमिक शाला से आरंभ होती है। जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू ने बताया कि विगत कई वर्षों से हमारे नन्हे बच्चों को शिक्षण में हो रही समस्याओं को तत्काल ही अतिरिक्त कक्ष भवन दिलाने के लिए शाला प्रबंधन समिति एवं ग्रामीण वरिष्ठजनों के द्वारा निरंतर विधायक के समक्ष अपनी मांग रखी जा रही थी, जिस पर विधायक ने तत्काल उक्त समस्या को संज्ञान लेते हुए निर्माण कार्यों की स्वीकृति दिलाई, जो अब फलिभूत हो गया है, समस्त क्षेत्रवासियों कि ओर से विधायक आभार व्यक्त करती हूं। इस अवसर पर मुख्य रूप से उमेश साहू सांसद प्रतिनिधि, सरपंच शीतल मिलपाल, उपसरपंच संजय साहू, शिवकुमार साहू, राजू मीनपाल, अंगेश्वर साहू, के आर साहू, बसंत परदेसी मीनपाल, शंकर सिन्हा, पुन्ना बाई ध्रुव, जोगेंद्र सिंह, राजकुमारी मीनपाल अध्यक्ष उन्नति प्राथमिक शाला, चंद्रहास बंजारे, गणेश साहू, कुंती यादव, दानेश्वरी पटेल, टोपेंद्र साहू, प्रधान पाठक राधा यदू, ज्योति साहू शिक्षक, ज्ञानेश्वरी साहू शिक्षक, लोकेश सोनवानी शिक्षक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।