फ्रीडम का उद्देश्य देश की रक्षा के लिए युवाओं को तैयार करना, भखारा में तीसरे ब्रांच का शुभारम्भ

217

भखारा | नगरपंचायत भखारा भठेली के अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में रिटायर्ड फौजी  लोकेश साहू व ट्रेनर एन.के.साहू द्वारा क्षेत्र के युवाओं के लिए एक ट्रेनिंग कैम्प की शुरुआत की गई, जिसमें युवाओं को बीएसएफ, आर्मी, सीआईएसएएफ, पुलिस, नेवी, एमएनएस, एनडीए, सीडीए, एयर फोर्स जैसे सर्विसेज की तैयारी तथा होने वाले सभी प्रकार के फिजिकल मेडिकल रॉनिग फिटनेस की ट्रेनिंग दी जाएगी । यह युवा वर्ग के लिए सुनहरा मौका है। यह ट्रेनिंग प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे से 7:30 बजे तक चलेगी । यह ट्रेनिंग पूरी तरह नि:शुल्क है। कार्यक्रम का  शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता देवांगन, उपाध्यक्ष दुलेश्वर साहू, सांसद प्रतिनिधि रामगोपाल देवांगन, पार्षद रोशन केला, ललित मनहरे, समाजसेवी हरखचंद जैन, अभिषेक राव शिंदे, बस्ती पंचायत अध्यक्ष कुंदन साहू, महेंद्र निर्मलकर, डां देवेश मटियारा, लक्की साहू  कुलदीप गौर ने किया | इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता देवांगन ने अपने  उदबोधन में युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया और इस ट्रेनिंग का लाभ उठाने की अपील की। रिटायर्ड फौजी  लोकेश साहू ने बताया कि उनकी संस्था फ्रीडम के तीसरे ब्रांच का शुभारम्भ भखारा मे किया गया | वर्तमान में रुद्री और  पोटियाडीह  में ट्रेनिंग दी जा रही थी | भखारा में ट्रेनिंग स्थल खुलने से आसपास के युवा लाभान्वित  होंगे | फ्रीडम का उद्देश्य सिर्फ देश की रक्षा के लिए युवाओं को तैयार करना है |  यहाँ  ट्रेनर के रूप  में  नंदकुमार साहू  अपनी सेवाएं  देंगे |