
धमतरी | 26 अगस्त को दोपहर भोजन अवकाश के समय पर शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की अति आवश्यक आपातकालीन बैठक चाणक्य भवन रूद्री, में आयोजित की गई। बैठक में पूर्व संयोजक राजेंद्र चंद्राकर के सेवानिवृत्त होने के कारण तथा फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक, श्री अनिल शुक्ला द्वारा धमतरी फेडरेशन को दिए गए निर्देशानुसार धमतरी जिला के लिए, शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के जिला संयोजक चुने जाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनिल शुक्ला फेडरेशन से जुड़े समस्त जिलाध्यक्षों ने सर्वसम्मति से जिला संयोजक हेतु एक मतेन होकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ के जिलाअध्यक्ष दीपक शर्मा का नाम प्रस्तावित किया, ,जिला संयोजक हेतु दीपक शर्मा का नाम प्रदेश लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा तथा, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज वाधवानी ने प्रस्तावित किया जिसका बैठक में उपस्थित शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एमएस भास्कर , छत्तीसगढ़ पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष वासुदेवभोई तथा अशासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष हेमंत ठाकुर सहित फेडरेशन से जुड़े अन्य 20 संघों के जिलाध्यक्ष ने अपना समर्थन दिया। इस तरह बैठक के 1 घंटे बाद शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के जिला संयोजक, दीपक शर्मा ,सर्वसम्मति से चुन लिया गये।
जिला फेडरेशन के संयोजक दीपक शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए सभी उपस्थित जिलाध्यक्षों और पदाधिकारियों को आव्हान किया कि वे आगामी भविष्य में 28% महंगाई भत्ता के लिए होने वाले तीसरे चरण के आंदोलन में अपना एकजुटता का प्रदर्शन करें। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “संयोजक के तौर पर जो विश्वास उन पर जताया है वे उसमें खरा उतरने की कोशिश करेंगे”बैठक के दूसरे चरण में, फेडरेशन संयोजक के निर्देश पर सर्वसम्मति से रिक्त हुए पद का पुनर्गठन किया गया जिसमें फेडरेशन महासचिव के पद पर गोपाल शर्मा, जिलाध्यक्ष प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ को, सह संयोजक पद पर, जिलाध्यक्ष मनोज वाधवानी को, फेडरेशन के मीडिया प्रभारी के पद पर जिला अध्यक्ष शिक्षक कांग्रेश एमएस भास्कर को, वासुदेव भाई जिलाध्यक्ष पटवारी संघ को फेडरेशन कोषाध्यक्ष, तथा हेमंत ठाकुर जिलाध्यक्ष अशासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक कर्मचारी संघ को फेडरेशन संयुक्त सचिव हेतु सर्वसम्मति से चुना गया है।इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष टंडन भी उपस्थित रहे।