Home Local फिर से बनेगा सेल्फी प्वाइंट क्या आप जानते है कौन सी है...

फिर से बनेगा सेल्फी प्वाइंट क्या आप जानते है कौन सी है यह जगह ?

धमतरी शहर में इस खास जगह की फिर से लौट रही रौनकता, शहर के बीचों बीच हुए इस महत्त्वपूर्ण कार्य की डिप्टी कमिश्नर पी सी सार्वा ने ली सुध, वीराना पड़े जगह पर फिर से बनेगा सेल्फी प्वाइंट, लोगो को करेगा अपनी ओर आकर्षित

धमतरी/शहर में एक मात्र स्थान जहां पर लोग सेल्फी लेते थे उसे कुछ समय से ग्रहण सा लग गया था, काफी समय से इस जगह की मानो खुबसूरती और रौनक चली गई थी। जिसको डिप्टी कमिश्नर पी सी सार्वा ने स्व संज्ञान में लिया है और इसकी खूबसूरती को वापस लाने की कयावद शुरू कर दी है। यह स्थल है बिजली कार्यालय के पास पावर हाउस का जहां पर बस्तर के आर्ट बने हुए है और फाउंटेन भी यहां बना हुआ है पर कुछ समय से यहां का फौहारा, लाइटिंग तथा अन्य चीजे खराब है तथा घांस उग आई है और बड़ी झाड़ियां भी उग आई है साथ ही लगाए गए पौधे भी बेतरतीब बड़े हो चुके है।

जबकि पहले यह लोगो के लिए सेल्फी प्वाइंट हुआ करता था और यह प्लेस आकर्षण का केंद्र बिंदु था। शहर में आने वाले लोगो का ध्यान इस ओर जरूर जाता था, परंतु कई दिनों से मानो इसकी खूबसूरती खो सी गई थी। जिसको डिप्टी कमिश्नर पी सी सार्वा ने संज्ञान में लिया है और शहर के इस हृदय स्थल पर सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ कराया है। उपायुक्त सार्वा ने निगम कर्मचारी स्वास्थ्य अधिकारी शेर खान व रोशन लोंढे को स्पॉट पर तलब किया और फिर से स्थल को संवारने की जानकारी ली। रोशन ने उपायुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी चीजों को शीघ्र दूर कर लिया जाएगा, इस पर कुछ कार्य निगम के अन्य विभाग स्तर का है। आयुक्त विनय कुमार पोयाम के निर्देश मिलते ही उपायुक्त ने इस पर कार्य प्रारंभ कर दिया है और सर्वप्रथम स्थल पर पूरी सफाई तथा झाड़ियों की कटाई प्रारंभ करा दी है। इसके साथ ही लाईट को भी सुधार लिया जाएगा और फाउंटेन को भी दुरुस्त करने की तैयारी है। स्थल में लगे प्रतिमाओं की धुलाई की गई है तथा साफ सफाई कर दी गई है। इसकी मॉनिटरिंग उपायुक्त स्वयं कर रहे है, ताकि फिर से शहर के इस मुख्य जगह की खूबसूरती वापस आ सके प्रयास किया जा रहा है कि दीपावली से पहले इसकी फिर से रौनकता लौट आए और लोगो यह स्पॉट फिर से मनमोहित कर सके। बता दे कि जब से उपायुक्त की पदस्थापना धमतरी में हुई है तब से उन्होंने सफाई की व्यवस्था, कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, घड़ी चौक के घड़ी को सुधारने, राजस्व वसूली, दशहरा का प्रमुख महोत्सव रावण का सफलतम पुतलादहन सहित अन्य चीजों पर स्वयं रुचि लेकर फोकस किया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version