Home कार्यक्रम फिट इंडिया के लिए निकली जागरूकता साइकल रैली

फिट इंडिया के लिए निकली जागरूकता साइकल रैली

नीशु ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया 

धमतरी | नेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा एक दिवसीय फिट इंडिया फिट कोरोना जागरूकता साइकल रैली निकाली गई| कार्यक्रम का  शुभारंभ जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर ने ग्राम भोथली से हरी झंडी दिखाकर किया। रैली ग्राम भोथली से बलियारा शंकरदाह होते हुए मकई चौक सदर रोड, बिलाई माता मंदिर के पास समाप्त हुई |

साथ ही हर मुख्य  चौक चोराहे में नुक्कड़ सभा कर लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक  किया गया | इस अवसर पर अशीशचंद्र शर्मा, लोकेंद्र घृतलहरे, सायरा बानो, कलिंदरी सोनवानी, अर्जुन सिहं, भूपेंद्र दास,डेमन, नीलकंठ, एशकुमार, सूरज, लोमेश आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version