नीशु ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया
धमतरी | नेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा एक दिवसीय फिट इंडिया फिट कोरोना जागरूकता साइकल रैली निकाली गई| कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर ने ग्राम भोथली से हरी झंडी दिखाकर किया। रैली ग्राम भोथली से बलियारा शंकरदाह होते हुए मकई चौक सदर रोड, बिलाई माता मंदिर के पास समाप्त हुई |