Home खेल फाइनल में डाकबंगला की टीम ने नवागांव को 70 रन से हराया...

फाइनल में डाकबंगला की टीम ने नवागांव को 70 रन से हराया , मैन ऑफ दि सीरीज शुभम रहे

धमतरी | धमतरी क्रिकेट संघ और मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन  पीजी कॉलेज क्रिकेट मैदान में  किया गया |  टूर्नामेंट का फाइनल मैच  नवागांव वार्ड और डाकबंगला वार्ड  के बीच खेला गया। डाकबंगला की टीम ने मैच जीतकर ट्राफी अपने कब्जे में कर ली। मैन ऑफ दि सीरीज का खिताब डाकबंगला के शुभम ईदनानी को मिला। समापन पर विजेता व उपविजेता टीमों के साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। फाइनल मैच चालू होने से पहले राष्ट्रगान हुआ | 

 अथिति के रूप में धमतरी विधायक रंजना साहू , नगर निगम के  महापौर विजय  देवांगन , जनप्रतिनिधि, पार्षद उपस्थित रहे जिन्हें क्रिकेट संघ एवं मार्निग क्रिकेट क्लब के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया| फाइनल मैच  का मुकाबला देखने बड़ी  संख्या में  खेलप्रेमी पहुंचे थे | टॉस जीतकर नवागॉव की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया और डाक बंगला को बल्लेबाजी करने का आमंत्रित किया| डाक बंगला ने निर्धारित 12 ओवरों में 110 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए नवागांव की टीम 40 रनों पर सिमट गई| 

मैच डाक बंगला ने 70 रन से यह  मैच जीत लिया। मैन ऑफ दि मैच  शुभम रहे जिसने 24 गेंद खेल कर 64 रन बनाए और नवागांव का 1 महत्वपूर्ण विकेट लिया। विजेता टीम को 51 हजार धमतरी विधायक रंजना साहू द्वारा एवम उपविजेता टीम को 31 हज़ार पार्षद रूपेश राजपूत द्वारा नकद धनराशि व ट्रॉफी प्रदान की गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अनेक खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया| बेस्ट बॉलर कोमल सार्वा  (6 मैच-12 विकेट)  और बेस्ट बैट्समैन यश राजपूत (4 मैच-157 रन) थे। अतिथियों ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं दी और युवाओं से खेल क्षेत्र में रूचि लेकर अपना भविष्य संवारने का आह्वान किया। उन्होंने  कहा कि खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर हैं। इससे हम अपना भविष्य संवार सकते हैं|

खेल के माध्यम से देश का मान-सम्मान भी पूरे विश्व में फैला सकते हैं। प्रतियोगिता  को सफल बनाने में इस्माइल सिद्धिकी, इशहाक उस्मान, मिलन साहू, अजय सोनवानी, वाकर उस्मान, संकेत गुप्ता, सुभाष चन्द्राकर, पुष्पेंद्र हिरवानी सहयोग किया गया|

ज्ञात हो कि  पीजी कालेज अम्बेडकर वार्ड में स्थित है जहाँ मैदान आने-जाने वाले खिलाड़ियों को अंधेरा का सामना करना पड़ता था | इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए वार्ड पार्षद सोमेश मेश्राम ने द्वारा मैदान जाने के रास्ते पर एलईडी लगवाकर रोशनी की व्यवस्था की|

error: Content is protected !!
Exit mobile version