धमतरी | कृषि विभाग धमतरी द्वारा ग्राम पंचायत बोडरा (स) में किसानों को चना, सरसों सहित अन्य प्रकार के बीजों का वितरण किया गया |कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नीशू चंद्राकर उपाध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी थे |अध्यक्षता घनश्याम साहू सरपंच ग्राम पंचायत भोथली ने की | विशिष्ट अतिथि उकेश्वरी फलेश साहू सरपंच ग्राम पंचायत बोडरा स. थे | राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत ग्राम पंचायत बोडरा (स.) के लगभग 50 हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की फसलों का प्रदर्शन किया जा रहा है जिसके तहत विभाग द्वारा 63 किसानों को 20 क्विंटल चना, अरहर 125 किलो एवं हाइब्रिड TNRH-174 धान बीज का वितरण किया गया। मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खाद्यान्न मिशन खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योजना है |
क्षेत्र के किसानों द्वारा इस योजना के तहत धान की फसल को छोड़कर दलहन तिलहन की फसल लेने से फसल चक्रण होगा जिससे जमीन की उपजाऊ क्षमता बढ़ने के साथ-साथ फसल के उत्पादन भी बढ़ेगा | इस दौरान सीआर साहू वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, वाय.एस. तोमर कृषि विस्तार अधिकारी, लीलाराम साहू , हंसराज साहू, किरतू यादव, संतोष साहू , रतनू राम साहू, दूजराम साहू, लीलाराम साहू, गणेश राम साहू, तोमिन बाई, कुमारी साहू ज़ोहत्तरी यादव, तिजुराम साहू,डॉ शिवकुमार साहू, ओला राम साहू, हरीश साहू, देवेन्द्र साहू सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे|