पढ़ने वाली बेटियों को उपहार ग्रुप धमतरी द्वारा पढ़ने में सहयोग के लिए स्मार्टफोन प्रदान

253

धमतरी | नूतन हायर सेकेंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल धमतरी की जीवविज्ञान विषय की 11वीं कक्षा की होनहार छात्रा चेष्टा शर्मा, को श्री दीपक मित्तल एवं परिवार धमतरी के सौजन्य से पढ़ने में सहयोग के लिए स्मार्टफोन प्रदान किया गया। चेष्टा को, “पढ़ने वाली बेटियों को उपहार ग्रुप धमतरी” के माध्यम से यह फोन दिया गया।

ग्रुप के सदस्यों ने मित्तल परिवार की सहृदयता के लिए आभार व्यक्त करते हुये नागरिकों से, प्रतिभावान छात्राओं की पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन के सहयोग का आग्रह किया है।