
धमतरी | प्रीतेश गांधी प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य भाजपा छत्तीसगढ़ आज से तीन दिवसीय दिल्ली प्रवास पर जाएंगे। आज शाम रायपुर एयरपोर्ट से वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
इस दौरान प्रीतेश गांधी गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल भी जाएंगे जहां वे भाजपा छत्तीसगढ़ के पूर्व संगठन महामंत्री श्री रामप्रताप सिंह जी से भी भेंट कर उनका कुशलक्षेम जानेंगे।विदित हो कि विगत दिनों श्री रामप्रताप सिंह जी के बेहतर स्वास्थ्य सुधार हेतु उन्हें मेदांता अस्पताल ले जाया गया है जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनका उपचार कर रही है।