
धमतरी | प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 11 वीं प्रवेश हेतुपात्र परीक्षार्थी आदिवासी विकास विभाग से 29 जुलाई को प्राप्त कर सकेंगे प्रवेश पत्र शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रयास आवासीय विद्यालयों में लेटरल एंट्री से कक्षा 11 वीं में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा आगामी 31 जुलाई को आयोजित की जाएगी। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग डॉ.रेशमा खान से मिली जानकारी के मुताबिक यह परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 4परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी।रायपुर संभाग के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा प्रयास बालक आवासीय विद्यालय सड्डू रायपुर में आयोजित की जाएगी। बताया गया है कि परीक्षा में शामिल होने के पात्र/अपात्र विद्यार्थियों की सूची आदिवासी विकास विभाग कार्यालय धमतरी की सूचना पटल पर चस्पा की गई है। साथ ही जिले की वेबसाईट dhamtari.gov.in पर भी सूची का अवलोकन किया जा सकता है। पात्र परीक्षार्थी कलेक्टोरेट स्थित कक्ष क्रमांक 90, आदिवासी विकास विभाग से 29 जुलाई को सांय 5बजे तक प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।