प्रसव पीड़ा से तडफ़ रही महिला के लिए देवदूत बनी डॉयल 112 की टीम

89

रायगढ़-रायपुर | छत्तीसगढ़ में डॉयल 112 कई मौकों पर वरदान साबित होता है। ऐसा ही एक वाक्या जिले के पेलमा इलाके में देखा गया, जहां प्रसव पीड़ा से बेहाल एक महिला का डॉयल 112 की टीम ने न केवल सकुशल प्रसव कराया, बल्कि उसे सुरक्षित अस्पताल पहुंचाकर भर्ती भी कराया।

सूत्रों ने बताया कि कापू के पारेमेर गांव में एक महिला प्रसव पीड़ा से तडफ़ रही थी, परिजन उसे कांवर में लिटाकर अस्पताल के लिए रवाना हुए। पहाड़ी इलाका होने के कारण उनकी रफ्तार काफी कम थी और प्रसव पीड़ा से तडफ़ रही महिला के पास समय कम था। इसी बीच डॉयल 112 को इसकी सूचना मिली और टीम तत्काल पीडि़ता के पास पहुंच गई। यहां मितानिन की सहायता से टीम ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। इसके बाद उसे पेलमा स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचाया और उसे भर्ती कराया। बताया जाता है कि बीच रास्ते में प्रसव कराने के बाद भी जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं।