Home Latest प्रवासी कामगारों के लिए धमतरी में 05 अगस्त और आई.टी.आई कुरूद में...

प्रवासी कामगारों के लिए धमतरी में 05 अगस्त और आई.टी.आई कुरूद में 07 अगस्त को रोजगार प्लेसमेंट कैम्प

प्रवासी कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने लगाया जाएगा प्लेसमेंट कैम्प
लाईवलीहुड काॅलेज धमतरी में 05 अगस्त और आई.टी.आई कुरूद में 07 अगस्त को

धमतरी |  प्रवासी कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी के तत्वावधान में निजी क्षेत्र द्वारा लाईवलीहुड काॅलेज धमतरी और आईटीआई कुरूद में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 05 अगस्त को सुबह 11 से शाम चार बजे तक आजीविका महाविद्यालय (लाईवलीहुड काॅलेज) धमतरी में प्लेसमेंट कैम्प लगाया जाएगा। यहां निजी क्षेत्र पाॅल इंजिनियरिंग वर्क्स  धमतरी द्वारा वेल्डर के रिक्त दो पद, अशोक राईस मिल धमतरी द्वारा कम्प्यूटर आपरेटर के रिक्त एक पद, न्यू धीरेन्द्र फर्नीचर मार्ट धमतरी द्वारा वेल्डर, हेल्पर, कारपेंटर, स्प्रे पेंटर, लेदर सिलाई इत्यादि के रिक्त 28 पद, नेशनल एग्रो इन्ड. धमतरी द्वारा मुंशी के रिक्त एक पद और मेसर्स इंडियन सिट लाॅक, इण्ड. हाॅलर मिल सिहावा रोड धमतरी द्वारा लेबर के रिक्त एक पद पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट किया जाएगा। उक्त सभी पदों का कार्यक्षेत्र धमतरी है।
इसी तरह 07 अगस्त को सुबह 11 से शाम चार बजे तक औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र कुरूद (आईटीआई) में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यहां निजी क्षेत्र मूर्ति राईस मिल कुरूद द्वारा हमाल के रिक्त आठ पद, श्री जगदम्बा राईस मिल द्वारा हाउस किपिंग स्टाॅफ के एक पद और साहू इंजीनियरिंग वक्र्स, ग्राम सिहाद द्वारा वेल्डर के रिक्त दो पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट किया जाएगा। इन सभी पदों का कार्यक्षेत्र कुरूद है। उक्त पदों के लिए वेतन योग्यता अनुसार है। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए शैक्षणिक योग्यता/तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्र के साथ निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा बायोडाटा एवं दो पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ आवेदक नियत तिथि में उपस्थित हो सकते हैं। साफ तौर पर कहा गया है कि आवेदक को मास्क पहनकर प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होना अनिवार्य है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version