
ग्राम श्यामतराई में तीन दिवसीय रामचरित मानस गान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू
धमतरी | धमतरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम श्यामतराई में आयोजित तीन दिवसीय रामचरित मानस गान कार्यक्रम का श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस पावन अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं धमतरी की पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। श्रीमती रंजना साहू ने प्रभु श्रीराम के चरणों में नमन कर क्षेत्र की जनता के लिए सुख, समृद्धि, शांति और खुशहाली की मंगलकामना की। तद्उपरांत आयोजक समिति एवं ग्रामवासियों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर तिलक लगाकर किया गया। तीन दिवसीय रामचरित मानस गान में क्षेत्र के ख्याति प्राप्त मानस मंडलियों द्वारा सुमधुर चौपाइयों और भजनों के माध्यम से प्रभु श्रीराम के आदर्श जीवन का भावपूर्ण वर्णन किया गया, जिससे पूरे ग्राम में भक्तिमय वातावरण बना रहा। कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं जनपद सदस्य श्रीमती अनीता मुकेश यादव, जनपद सदस्य कीर्तन मीनपाल, पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती जागेश्वरी साहू, उमेश साहू, खेमलाल साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन, ग्रामवासी एवं आसपास के क्षेत्रों से आए भक्तजन उपस्थित रहे। श्रीमती रंजना साहू ने आयोजक समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के इस पावन एवं संस्कारयुक्त आयोजन की सराहना करते हुए उन्हें हृदय से बधाई एवं साधुवाद दिए। अपने उद्बोधन में श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि प्रभु श्रीरामचंद्र जी का जीवन मर्यादा, सेवा, त्याग और कर्तव्य का अनुपम उदाहरण है, उनका आदर्श जीवन समाज, परिवार, शासन और व्यक्तिगत आचरण हर क्षेत्र में हमें सही दिशा प्रदान करता है। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि रामचरित मानस केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला सिखाने वाला अमूल्य ग्रंथ है। इसके माध्यम से समाज में संस्कारों का विकास होता है, आपसी समरसता बढ़ती है और नैतिक मूल्यों का संचार होता है।श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि आज के समय में प्रभु श्रीराम के आदर्शों को अपनाकर ही एक सशक्त, संस्कारवान और समृद्ध समाज का निर्माण किया जा सकता है, ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन हमारी भारतीय परंपरा और सनातन संस्कृति को जीवंत बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। अंत में उन्होंने आयोजन समिति के सभी सदस्यों, मानस मंडलियों एवं ग्रामवासियों को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीं और कहा कि ऐसे आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए।






