धमतरी | प्रदेश के वाणिज्यिक कर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने आज दोपहर वीडियो काॅन्फे्रंसिंग के माध्यम से जिले के जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, जनपद एवं नगर पंचायत अध्यक्षों सहित पंचायत प्रतिनिधियों से तथा कलेक्टर, एसपी, सी.ई.ओ., डीएफओ के अलावा उच्चाधिकारियों से बातचीत कर शासन की विभिन्न योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी।
केबिनेट एवं मंत्री जिले के प्रभारी मंत्री ने आज दोपहर 12 बजे से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। सिहावा विधायक डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव ने प्रभारी मंत्री से आमजनता के रोजगार एवं सृजनात्मक कार्यों के संबंध में प्रदेश सरकार की आगामी रणनीति के बारे में पूछा, जिससे कि इसकी जानकारी निचले तबके तक पहुंचाई जा सके। उन्होंने मनरेगा के तहत क्षेत्र में हो रहे कार्यों व त्वरित भुगतान की प्रशंसा की। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी ने मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी दी। महापौर विजय देवांगन ने बताया कि कोरोना वायरस के
प्रभारी मंत्री ने जनपद पंचायत तथा विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों से भी चर्चा की। जनपद पंचायत नगरी की अध्यक्ष ने ब्लाॅक के संवेदनशील ग्रामों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं में आवश्यक सुधार करने की मांग की। इसी तरह ग्राम हरदीभाठा के सरपंच ने मनरेगा के आगामी बारिश के मौसम को देखते हुए मनरेगा के तहत मार्ग निर्माण में प्रयुक्त होने वाली मिट्टी के स्थान पर मुरूम डलवाए जाने की मांग की। नगर निगम धमतरी के सभापति अनुराग मसीह ने निगम कार्यालय में स्टाफ की कमी के बारे में बताते हुए पदस्थापना करने की मांग की। जिला पंचायत के उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर ने मनरेगा में मिट्टी के विकल्प के तौर पर मुरूम, गिट्टी से मार्ग तैयार कराने, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता बाबर ने मनरेगा के अंतर्गत अधोसंरचना के कार्य पुनः प्रारम्भ कराने, श्रीमती सुमन साहू ने पौधरोपण कार्य से रोजगार सृजित करने तथा साहू ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत सहकारी समितियों में बैनर-पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराए जाने की मांग प्रभारी मंत्री से की। इसके अलावा प्रभारी मंत्री ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस, जनपद पंचायतों के सी.ई.ओ., नगर पंचायतों के सीएमओ सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों व नगर निगम एवं नगर पंचायतों के पार्षदों से चर्चा कर जिले में चल रहे कार्यों एवं गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक श्री शरद लोहाना, श्रीमती विद्या साहू, मोहन लालवानी सहित अनेक लोगों ने वीसी के माध्यम से प्रभारी मंत्री से चर्चा कर जानकारी दी, जिस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। प्रभारी मंत्री ने वीसी के अंत में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने, घर से बाहर जाने पर मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने तथा सैनिटाइजर व अन्य उपायों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।