Home Local प्रभारी मंत्री ने वार्डवासियों को दिया आश्वासन, फ़ोन पर महापौर ने कराई...

प्रभारी मंत्री ने वार्डवासियों को दिया आश्वासन, फ़ोन पर महापौर ने कराई बात

धमतरी | गोकुलपुर भटगांव रोड में प्रस्तावित शराब दुकान के विरोध में वार्डवासी लामबंद है| इस मुद्दे को लेकर वार्डवासियों ने महापौर से मुलाकात की और ज्ञापन सौपा | महापौर विजय देवांगन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री कवासी लखमा से वार्ड वासियों की फोन पर बात कराई |

वार्डवासियों ने प्रभारी मंत्री को बताया जिस वार्ड पर शराब दुकान खोली जा रही है वहां पर कलेक्ट्रेट, कोर्ट, बायपास मार्ग है| जहाँ रोजाना लोगों की आवाजाही रहती है | यहाँ पर धार्मिक स्थल, तालाब है | खेत खलिहान है जिससे  लोगों को आने जाने में दिक्कतें बढ़ सकती है | प्रभारी मंत्री ने वार्डवासियों को आश्वासन दिया है कि उक्त स्थान पर दुकान नहीं खोली जाएगी | महापौर विजय देवांगन ने कलेक्टर एवं मंत्री को इस विषय पर पत्र भेजा | ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से गोकुलपुर वार्ड पार्षद सविता कंवर, निखिलेश देवान, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन, टेकराम साहू, तोमन कंवर, पवन साहू, रमेश साहू, ललित साहू, विनोद साहू मौजूद थे|

error: Content is protected !!
Exit mobile version