धमतरी |प्रदेश के वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा 11 अगस्त को धमतरी जिले के प्रवास पर रहेंगे। श्री लखमा कार द्वारा रायपुर से सुबह 10 बजे रवाना होकर दोपहर 12 बजे धमतरी विकासखण्ड के ग्राम माटेगहन-तिर्रा पहुंच, विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। केबिनेट मंत्री श्री लखमा दोपहर तीन बजे तिर्रा से रायपुर के लिए रवाना होंगे।