प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से टेकराम साहू बने सफल उद्यमी

44

धमतरी | नगर पंचायत कुरूद के निवासी टेकराम साहू ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ उठाकर अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। योजना के तहत मिले ₹10,000 के पहले ऋण से उन्होंने अपने ठेले को नवीनीकृत किया और चाय के साथ समोसा, पकौड़ी, ब्रेड पकौड़ा, और अंडे जैसे नाश्ते की विविधता बढ़ाई। इसके साथ ही साफ-सफाई और ग्राहकों के बैठने की व्यवस्था ने उनके ठेले को खास पहचान दी।

पहला ऋण समय पर चुकाने के बाद उन्हें ₹20,000 का दूसरा ऋण मिला। इस राशि से उन्होंने गैस सिलेंडर, नया चूल्हा, और ठेले के लिए छतरी लगाई, जिससे ग्राहक आराम से बैठकर नाश्ता कर सकें। उनकी दैनिक आय ₹300-₹400 से बढ़कर ₹1,200-₹1,500 हो गई। यह सुधार न केवल उनके परिवार की आर्थिक स्थिति के लिए लाभकारी रहा, बल्कि उनके बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी संभव हुआ। साफ-सफाई और गुणवत्तापूर्ण नाश्ते के कारण उनके ठेले पर ग्राहकों की भीड़ रहने लगी। उनकी सफलता ने उन्हें समाज में एक प्रेरणादायक छोटे उद्यमी के रूप में स्थापित किया। टेकराम साहू का कहना है, “प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने मुझे आत्मनिर्भर बनने में मदद की। मैं सभी छोटे व्यापारियों से अपील करता हूं कि इस योजना का लाभ उठाएं और अपने सपनों को साकार करें।”