प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जनजागरूकता शिविरों का आयोजन

3

धमतरी। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड, धमतरी (जोन) द्वारा जनजागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर कलेक्टर महोदय, जिला धमतरी के अनुमोदन उपरांत आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें नागरिकों को योजना की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया एवं लाभ से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

शिविरों का आयोजन निम्नानुसार किया जाएगा:

29 जुलाई 2025, मंगलवार – रोहरा कॉलोनी
31 जुलाई 2025, गुरुवार – महालक्ष्मी ग्रीन, विवेकानंद नगर
02 अगस्त 2025, शनिवार – महालक्ष्मी इन, सिहावा रोड
05 अगस्त 2025, मंगलवार – अमलतासपुरम्

नगर निगम धमतरी सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में सम्मिलित होकर इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्राप्त करें।