प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का कलेक्टर ने किया सोलर प्लांट का निरीक्षण किया

3

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, कलेक्टर ने सोलर प्लांट का निरीक्षण किया, आकाश गंगा कॉलोनी में शिविर 

धमतरी | प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को अपने घरों की छत पर 3 कि.वा.के रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित करने पर केंद्र सरकार द्वारा 30000 से लेकर 78000 तक सब्सिडी प्रति प्लांट दी जा रही है । रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए बैंकों से 7% दर से आसान लोन प्रदान किए जाने का भी प्रावधान है । जिले के धमतरी संभाग में 96 एवं कुरूद संभाग में 35 विद्युत उपभोक्ताओं ने सोलर प्लांट स्थापित करवा लिया है उन्हें सब्सिडी की राशि भी प्राप्त हो गई है । उपभोक्ताओं की जागरूकता के कारण प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत धमतरी जिले में कुल 131 सोलर प्लांट स्थापित किया जाकर छत्तीसगढ़ में छठवें स्थान पर है ।
कलेक्टर जिला धमतरी ने सोलर प्लांट स्थापित करवाने वाले श्रीमती आशा जैन से प्रत्यक्ष भेंट कर उनका अनुभव जाना । श्रीमती जैन ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि सोलर प्लांट स्थापित करने के पूर्व बिजली का बिल हर महीने 3 से 4हजार आता था लेकिन अब बिजली बिल शून्य हो गया है । 78000 सब्सिडी की राशि भी प्राप्त हो गई है उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं को इस योजना का अधिकतम लाभ लेने का आवाहन किया है। रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित करवाने के इच्छुक विद्युत उपभोक्ताओं के लिए धमतरी जोन कार्यालय के धमतरी जोन प्रभारी बी एल सिन्हा, सहायक अभियंता मो. नंबर 84355 79064 पर संपर्क कर सकते हैं । उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 10 जुलाई को आकाशगंगा कॉलोनी रुद्री रोड पर प्रात 10 से दोपहर 3 बजे तक विशेष शिविर का आयोजन किया गया है । रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित करने की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध है । उपभोक्ता द्वारा स्वयं pmsuryaghar. gov.in वेब पोर्टल या PMSuryaGhar Mobile App पर पंजीयन कर लॉग इन कर आईडी प्राप्त कर आने लाइन आवेदन किया जा सकता है । धमतरी संभाग के कार्यपालन अभियंता अनिल प्रसाद सोनी ने समस्त सम्माननीय विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि शासन की महती योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं ।