प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से लोगों को मिल रही राहत

245

हेमंत साहू, भूपेन्द्र साहू, गीता साहू और संजय राखेचा ने व्यक्त किए अपने विचार

धमतरी | प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य देश के नागरिकों को सस्ती और स्थायी ऊर्जा मुहैय्या कराना है। धमतरी जिले के पतंजलि नगर धमतरी निवासी हेमन्त साहू बताते हैं कि उन्होंने योजना का लाभ लेने आवेदन दिया और एक माह में ही उनका सौर पैनल लग गया। पहले जहां एक हजार रुपए बिजली बिल आता था, अब बिलकुल बिजली बिल नहीं पटाना पढ़ रहा। वहीं गीता साहू कहती हैं कि वह योजना के तहत सोलर पैनल लगाने के बाद अपनी स्कूटी भी निश्चिंत होकर चार्ज करतीं हैं। इसी तरह धमतरी के संजय राखेचा, कोलियारी के भूपेन्द्र साहू भी इस योजना से काफ़ी प्रसन्न हैं और प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का धन्यवाद करते हैं कि उनके बिजली बिल का भार कम हुआ।

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना सौर पैनलों के माध्यम से घरेलू उपयोग के लिए ऊर्जा उत्पन्न करने पर जोर देती है। इससे न केवल बिजली की कमी को दूर किया जा सकेगा, बल्कि पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। सस्ती बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने का प्रावधान है। इस योजना के तहत सौर पैनल इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। योजना का एक अन्य लाभ है कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की पहुंच बढ़ाने में मदद करेगी, जिससे वहां की जीवनशैली में सुधार होगा।
सौर ऊर्जा का उपयोग न केवल पर्यावरण के लिए बल्कि आर्थिक दृष्टिकोण से भी फायदेमंद है।