
संयुक्त सचिव श्रीमती स्वाति शर्मा ने पनकूराम के मेहनत को सराहा
धमतरी | भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की संयुक्त सचिव श्रीमती स्वाति शर्मा ने आज अपने धमतरी प्रवास के दौरान ग्राम पिपराहीभर्री में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार समुदाय के हितग्राही श्री पनकू राम के प्रधानमंत्री जनमन आवास का निरीक्षण किया। श्री पनकू राम ने बताया कि उसका आवास वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुआ था। योजना के अंतर्गत उसे 4 किश्तों में कुल 2 लाख रुपए तथा मनरेगा के अंतर्गत 90 दिनों की मजदूरी के रूप में 21 हजार 870 रुपए प्राप्त हुए हैं। श्री पनकूराम ने बताया की आवास निर्माण के लिए उसने ईट खुद बनाई है। श्रीमती शर्मा ने पनकू राम की इस मेहनत की सराहना की। श्री पनकू राम ने बताया पूर्व में वह कच्चे मकान में निवास करता था, जिससे छत टपकने और जीव-जंतुओं का खतरा बना रहता था। अब पक्का आवास बनने से वह सुरक्षित और निशिं्ंचत जीवन जी रहा है।
निरीक्षण के दौरान श्रीमती शर्मा ने जिले में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत, पूर्ण और प्रगति आवासो की जानकारी ली. उन्होंने आवास निर्माण में गुणवत्ता और योजना क्रियान्वयन की सराहना करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि हितग्राहियों को समय सीमा में पूर्ण और गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने विशेषकर जनजातीय समुदायों के पात्र हितग्राहियों तक योजना का लाभ सुनिश्चित करने पर बल दिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव के अलावा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।