प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष जनजाति कमार परिवारों का किया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण

27

धमतरी | कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देशानुसार जिले में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष जनजाति कमार परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.मण्डल ने बताया कि योजना के तहत जिले के तीनों विकासखण्ड धमतरी,

मगरलोड एवं नगरी स्थित कमार बसाहटों में मोबाईल यूनिट एम्बूलेंस के माध्यम से स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 11 यूनिट के माध्यम से 172 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही उन्हें स्वास्थ्य शिक्षा भी दी गई। स्वास्थ्य जांच के दौरान 52 दांत से संबंधित, 113 हायपर टेंशन, 120 मधुमेह, 31 आंख और मलेरिया/डेंगू के 10 मरीज पाये गये। इनका स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। इसके अलावा मातृ-शिशु स्वास्थ्य अंतर्गत 25 लोगों को लाभान्वित किया गया।