प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान

5
प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान, कमार बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ समाज के उत्थान के लिए करें कार्य-सांसद श्री भोजराज नाग, अधिकारियों ने बतायी एक वर्ष की उपलब्धि, कमार प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान को बताया सार्थक ,हितग्राहीमूलक योजनांतर्गत वितरित किया गया प्रमाण पत्र और सामग्री
धमतरी | देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा अनुरूप प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित और उन्हें सशक्त किया जा रहा है। योजना के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज वनधन केन्द्र दुगली में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों ने एक वर्ष में विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों से विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों को लाभान्वित करने के लिए किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया गया। इस दौरान लोकसभा क्षेत्र कांकेर के सांसद श्री भोजराज नाग सहित श्री प्रकाश बैस, पूर्व विधायक सिहावा श्रीमती पिंकी शाह, श्री श्रवण मरकाम, स्थानीय जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में ग्रामीण और कमार समाज के लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर सांसद श्री भोजराज नाग ने कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना प्रारंभ किया गया है, जिसे आज एक वर्ष हो गए हैं। उन्होंने कहा कि योजना के तहत जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति कमार वर्ग के हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्हें बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क, आधार, शिक्षा इत्यादि मूलभूत सुविधाएं मुहैय्या हो, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कमार बसाहटों में विकास काम हो रहा है, इस एक साल में कमार बसाहटों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर, शत्-प्रतिशत कमार बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए स्कूल में लाना, स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदाय करना इत्यादि कार्य किए जा रहे हैं। विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोग राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहलाते हैं। शासन की मंशा है कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है और सबका साथ, सबका विकास की तर्ज पर आगे बढ़ रहे हैं। इस अवसर पर सांसद श्री नाग ने कमार आवासीय विद्यालय नगरी में अटल टिकरिंग लैब, स्मार्ट क्लास रूम, पत्र-पत्रिकाओं के लिए 10 लाख 20 हजार रूपये और नगर पंचायत नगरी में सामुदायिक कमार भवन जीर्णोद्धार के लिए 6 लाख 95 हजार रूपये की घोषणा की।
अधिकारियों ने बतायी एक वर्ष की उपलब्धि :- प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान के एकवर्ष पूर्ण होने पर अधिकारियों ने बारी-बारी से सांसद श्री नाग के समक्ष विभागीय योजनाओं की उपलब्धि की जानकारी देते हुए बताया कि जिले की 130 कमार बसाहटों के 7 हजार 80 लोगों की शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, सिकलसेल एनीमिया और राशनकार्ड से शत-प्रतिशत लाभान्वित किया गया है। वहीं आधार कार्ड पंजीयन 99.57 प्रतिशत, पेंशन योजना से 97.86, किसान सम्मान निधि 97.41, प्रधानमंत्री आवास 90.25, कुपोषण 89.83, आयुष्मान कार्ड 95.41, ऋण पुस्तिक 98.77, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 80.62, प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना 85.88, किसान क्रेडिट कार्ड 88.63, जन्म प्रमाण पत्र 86.64, जनधन खाता 83.60, नलजल योजना 92.94, सुकन्या समृद्धि 79.02, पीव्हीटीजी ड्रापआउट बच्चे 71.15 और श्रम कार्ड पंजीयन 65.88, जाति प्रमाण प. 67.96, प्रधानमंत्री सुरक्षा बामा 54.56, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 50.65, लाईवलीहुड प्रशिक्षण 54.14 और फसल ऋण 39.37 प्रतिशत रहा, इस तरह सकल प्रतिशता 83.79 है।  कमार प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान को बताया सार्थक दुगली वनधन केन्द्र में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान के सामाजिक आंकेक्षण में उपस्थित समाज प्रमुखों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। कमार समाज के अध्यक्ष श्री बुधलाल कमार ने बताया कि जिला प्रशासन के पहल से हम कमार वर्ग को शासन की योजनाआें का लाभ मिल रहा है। हमें शिक्षा, सड़क, पक्का मकान, बिजली, स्वास्थ्य आदि मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है। प्रधानमंत्री जनमन योजना से हमारे जीवन में बदलाव आया है। इसके लिए उन्होंने शासन का धन्यवाद किया। वहीं ब्रांड एम्बेसेटर श्री सरोज नेताम ने बताया कि पहले हमारा समाज पिछड़ा हुआ था, जहां शासन की योजनाएं नहीं पहुंच पाती थी। लेकिन इन दिनों शासन-प्रशासन द्वारा जो सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है। इसके लिए जिला प्रशासन का काम सराहनीय है। हमारे लिए आवश्यक दस्तावेज, झोपड़ी की जगह पक्का मकान, बच्चों को शिक्षा से जोड़ने, बरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने, गांव से शहर तक जाने हेतु सड़क, बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है। इसके लिए उन्हांने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का धन्यावाद ज्ञापित किया। श्रीमती बरनीबाई कमार ने समाज के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने व इन योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने अधिकारियों का सहयोग करने की बात कही।  पूर्व विधायक श्री श्रवण मरकाम ने कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति कमार वर्ग के लोग पहले गरीबी का जीवन यापन कर रहे थे, किन्तु अब प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत इन वर्ग के लोगों को शासन की सभी सुविधायें उपलब्ध हो रहीं हैं, जिससे वे मुख्यधारा में जुड़ते जा रहे हैं। पूर्व विधायक श्रीमती पिंकी शाह ने कहा कि शासन विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रयास कर रही है। पहले की अपेक्षा इन वर्ग के लोगों में काफी सुधार हो रहा है। इन वर्ग के लोगों की जीवनशैली बदली है और शिक्षा की ओर अग्रसर हो रहे हैं। श्री प्रकाश बैस ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के एक वर्ष के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी और इन वर्ग के लोगों को अपना पक्का आवास मिले, यह शासन का प्रयास है।  कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले में किए गए प्रयासों से उपस्थितों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जहां कमार वर्ग के लोगों को हम हिन्दी भाषा सीखने में मदद कर रहे हैं वहीं हमारे अधिकारी भी कमारी बोली सीख रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि कमार बसाहटों में शिविरों का आयोजन कर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। शासन की मंशा अनुसार इन वर्ग के लोगों को लाभान्वित करने शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषण टोकरी, पोषण बाड़ी के तहत उद्यानिकी विभाग द्वारा सब्जी मिनीकीट, स्वामित्व योजना के तहत राजस्व विभाग द्वारा कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर की चाबी, श्रम कार्ड, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि वितरित किया गया।ं