प्रधानमंत्री की मन की बात रामसागर पारा के बूथ क्रमांक 163 में सुनी गई

158

धमतरी। रामसागरपारा वार्ड के बूथ क्रमांक 163 मे यसस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात सुना गया ,और बूथ समिति की बैठक की गयी जिसमे पार्टी के सभी छः कार्यक्रम बूथ मे करने व बूथ अध्यक्ष के साथ सेल्फी, और बूथ मे दीवाल लेखन कर पार्टी के कमल निशान बनाकर अब की बार भाजपा सरकार लिखा गया।

उक्त सभी कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से डॉ बिथीका बिस्वास जी जिला मंत्री भाजपा, मुन्नीलाल साहू जी वरिष्ठ, विजय सिंह ठाकुर शक्ति केंद्र संयोजक, खिलेस्वर साहू बूथ अध्यक्ष, श्रवण साहू बी एल ए 2,श्री पन्ना थवाई हमेश्वरी साहू महिला प्रभारी,मिलन साहू, उजाला गुप्ता, लक्समीनारायण साहू, नवीन यादव, अविनाश पटेल, संतोष दुबे, अनिल यादव, उदय साहू, एवं ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।