प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत पात्र हितग्राहियों को मिलेगा लाभ

23

धमतरी | नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। माननीय उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम धमतरी क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वे किया गया एवं 40 वार्डो में शिविर का आयोजन किया गया था इस सर्वे के माध्यम से पात्र हितग्राहियों की पहचान की जा रही है, ताकि इस योजना का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।

इसके अतिरिक्त, हितग्राही सहायता केंद्र (हेल्प डेस्क) का संचालन भी नगर पालिक निगम कार्यालय के आवास योजना शाखा में किया जा रहा है। यह केंद्र पात्र नागरिकों को आवेदन प्रक्रिया में सहायता प्रदान कर रहा है और उनकी समस्याओं का समाधान कर रहा है। योजना के तहत अब तक लगभग 1200 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इन आवेदनों का ऑनलाइन पंजीकरण कार्य तेजी से किया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर पात्र व्यक्ति को योजना के तहत आवास की सुविधा मिले। इस योजना के माध्यम से सरकार शहरों में कमजोर वर्ग के लोगों को आश्रय प्रदान करने और उनकी जीवन गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है। हितग्राही जल्द से जल्द आवेदन करें ताकि वे इस योजना का लाभ उठा सकें।