सीईओ जिला पंचायत सहित अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा अधिकारी, कर्मचारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
धमतरी | प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत भारत सरकार द्वारा क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन 14 नवम्बर को किया जा रहा है। इस कार्यशाला की तैयारियों का जायजा आज सीईओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव सहित अधिकारियों ने लिया। इस मौके पर सीईओ ने पेयजल, विद्युत, भोजन व्यवस्था इत्यादि सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए विकासखण्ड धमतरी के ग्राम पंचायत गंगरेल स्थित बरदिहा रिजॉर्ट में अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इसके तहत जिला सूचना अधिकारी अमित कुमार सिसोदिया, अनुविभागीय अधिकारी पीएमजीएसवाय नितेश सिन्हा, सहायक प्रोग्रामर मनरेगा हितेश कुमार सिन्हा, डाटा एंट्री ऑपरेटर खुशकरण साहू और चन्द्रहास सिन्हा की ड्यूटी मीटिंग हॉल में कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर, नेटवर्क एवं अन्य व्यवस्था के लिए लगाई गई है।
इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी भारत संचार निगम लिमिटेड धमतरी संनय कुमार चतुर्वेदी को कार्यक्रम स्थल में इंटरनेट कनेक्टीविटी, उप संचालक पंचात एवं ग्रामीण विकास विभाग अविनाश मसराम, सहायक आयुक्त विमल कुमार साहू, सहायक परियोजना अधिकारी संदीप गोन्नाडे, प्रभारी उप संचालक कृषि मनोज सागर, बीपीएम बिहान प्रेम सिन्हा, जिला आयुर्वेद अधिकारी प्रवीण चन्द्राकर, पीआरओ मनरेगा डुमनलाल ध्रुव को कार्यक्रम स्थल में स्टॉल, बैनर और फ्लैक्स व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। टीम समन्वयक प्रदान शिवम झा, डीपीएमएनआरएलएम अनुराग मिश्रा को स्वागत एवं मोमेंटो वितरण का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारियों को कार्यक्रम स्थल में पेयजल, भोजन, वॉटर स्पोर्ट्स, मानव वन एवं एडवेंचर पार्क में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा गया है।