
धमतरी। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा प्रदेश के भूपेश सरकार पर लगातार सवाल उठाये जा रहे है जिस पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार और उसके मंत्रिगणों की कार्यशैली और नीयत पर उंगली उठाने, अनर्गल बयानबाजी करने से पहले भाजपाई अपने गिरेबान में झांककर देख लें, तो उन्हें खुद समझ में आ जाएगा कि वादाखिलाफी किसे कहते हैं। आदरणीय भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों का खास ध्यान रखते हुए हर वर्ग के लोगों की खुशहाली और समृद्धि के लिए लगातार काम कर रही है।
यह सरकार अपने सारे चुनावी वादों को केन्द्र सरकार की तमाम रुकावटों के बावजूद एक एककर पूरे कर रही है। चाहे गंगाजल हाथ में लेकर किया गया किसानों की कर्जमाफी का वादा हो या शिक्षाकर्मियों के संविलियन का, सारे वादों को पूरा होते हुए पूरे प्रदेश की जनता देख रही है। इसलिए भाजपाई अपना दिमागी संतुलन खोने लगे हैं। कांग्रेस सरकार पर उंगली उठाने से पहले भाजपाई रमन सिंह की सरकार के कार्यकाल पर नजर डाल लें, जो किसानों को बोनस देने, मुफ्त बिजली देने, कर्ज माफी करने का वादा कर मुकर गई। चाहे शिक्षाकर्मी हों, कर्मचारी अधिकारी हों या आम जनता, रमन सरकार ने सबके साथ छल और धोखा ही किया, इसकी सजा उन्हें प्रदेश के मतदाताओं ने कांग्रेस की सरकार बनाकर दे दी है।