प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी, ग्रामीण विकास एवं पंचायत के कार्यों के लिए जल्द फंड मिलेंगे : टीएस बाबा

332

धमतरी | प्रदेश के स्वास्थ्य तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव कांकेर के दौरे पर थे |चारामा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात रायपुर प्रवास के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कार्यालय रायपुर रोड बठेना चौक धमतरी में रुके जहां कांग्रेसजनों के द्वारा मंत्री  का भव्य स्वागत किया गया | उनके साथ मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी व प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाड़ी भी मौजूद थे |

टीएस बाबा ने कार्यकर्ताओं को सर्वप्रथम दिवाली पर्व की बधाई दी| ततपश्चात उन्होंने कहा कि प्रदेश में डॉक्टरों व विशेषज्ञों की कमी है|  इस कमी को दूर करने की पूरी कोशिश की जा रही है | प्रदेश में करीब 900 विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी थी जो घटकर अब मात्र 300 हो गई है दूसरी ओर 90 फीसदी विशेषज्ञों की कमी थी जिसमें सिर्फ 5 फीसदी ही भर्ती हो पाई है। सरकार इस कमी को पूरा करने की कोशिश कर रही है । इसमें कई तरह की दिक्कतें आती है। ग्रामीण विकास एवं पंचायत विकास के कार्यों के लिए जल्द ही फंड रिलीज होंगे | उन्होंने कई दशक बाद धमतरी में कांग्रेस का महापौर बनने तथा 15 साल बाद जिला पंचायत में कांग्रेस कब्जा करने के लिए सभी कांग्रेसियों को बधाई दी |

उन्होंने आगे कहा  कि अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है सभी को सावधानी बरतना आवश्यक है | शासन की  योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया | इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, पंकज महावर, जनपद अध्यक्ष कुरुद शारदा साहू, जानसिंग यादव, विजय प्रकाश जैन, विनोद जैन, नरेश जसूजा, योगेशलाल, नीलम चन्द्राकर, प्रमोद साहू, राजा देवांगन, तपन चन्द्राकर, राजेश चन्द्राकर, आलोक जाधव, भरत नाहर, कविता बाबर, योगेश बाबर, देवेन्द्र जैन, तारणी चन्द्राकर, सलीम रोकड़िया, कृष्णा मरकाम, देवेन्द्र अजमानी, सुधीर भल्लाल, नूर मोहम्मद मेमन, असरफ रोकड़िया, देवेन्द्र जैन, अरुण चौधरी, निखिलेश देवान, तिलक सोनकर, रफीक भाई इत्रवाले, उदित नारायण साहू, विक्रांत पवार, विक्रांत शर्मा, सलीम तिगाला, शंकर गौली, वीणा देवांगन, रामनाथ यादव, मनोज साहू, नकछेडूराम जगबेहड़ा, केंद्र कुमार पेन्दरिया, मंजीत छबड़ा, डिलन चन्द्राकर, तोगु गुरूपंच, अनुपमा साहू, राकेश दीवान, भीखम सिन्हा, बलवंत गायकवाड़, हेमलाल निर्मलकर, अरविंद दोषी, दिलावर रोकड़िया, यसवंत गुरु, ज्योति वाल्मीकि, सविता कंवर, अवैस हासमी, राजेश ठाकुर, थानेश्वर  तारक, राजेश  पाण्डेय , योगेश शर्मा, पेखन लाल साहू, तारिक रज़ा कादरी, नोमान खत्री, संजय देवांगन, गीतराम सिन्हा, ओमकार साहू, आशुतोष शर्मा, राजेन्द्र देवांगन, घनश्याम साहू, विजेंद्र रामटेके, संतोष हिरवानी, संदीप ध्रुव, जयप्रकाश झा, राकेश साहू, गणेश्वरी कामडे, जितेंद्र देवांगन, ईश्वर देवांगन, वसीम खिलची, अम्बर चन्द्राकर, आशीष  बंगानी, भागी निषाद, ललित यादव, तरुण रॉय, एमन कुमार साहू, राजेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे|