प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी समेत कई मांगों को लेकर अनिता ध्रुव ने विधायक लक्ष्मी ध्रुव को सौंपा ज्ञापन

402

नगरी| जिला पंचायत सदस्य व जन आन्दोलन महिला संघर्ष समिति की अध्यक्ष अनिता ध्रुव ने  क्षेत्र की विधायक श्रीमती डां. लक्ष्मी ध्रुव को दस सूत्रीय मांग का  ज्ञापन सौंपा |  ज्ञापन में  उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी की जाए | मितानिनों की मानदेय राशि को 1500 से बढ़ाकर 5000 रुपए किया जाए |

महिला स्वयं सहायता समूह को 50000 तक की कर्ज माफी, बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता, वन भूमि में काबिज किसानों को भूमि स्वामी पट्टा, उप तहसील कुकरेल को पूर्ण तहसील का दर्जा, कौहाबहार दुगली में फ्रूट पार्क, उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज की मांग, आबादी पट्टा को राजस्व में तब्दील किया जाय, सीता नदी अभ्यारण क्षेत्र के ग्रामों को मूलभूत सुविधा की मांग शामिल  है |