प्रदेश में केजी से पीजी तक की शिक्षा मुफ्त मिलेगी: राहुल

49

प्रदेश में केजी से पीजी तक की शिक्षा मुफ्त मिलेगी: राहुल

भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया: भूपेश

भानुप्रतापपुर में पहली बार आए राहुल गांधी, कांग्रेस प्रत्याशीयों के पक्ष में मतदान की अपील

भानुप्रतापपुर। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करने राहुल गांधी पहली बार भानुप्रतापपुर पहुंचे। इस दौरान कांकेर जिले भर से कांग्रेसी कार्यकर्ता भारी संख्या में भानुप्रतापपुर सभा स्थल पर एकत्रित हुए। अपने नेता राहुल गांधी को सुनने व देखने का खासा उत्साह लोगों में देखा गया, वहीं पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतेजाम कर रखे थे। जिले की तीनो विधानसभा के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए राहुल ने जनता का समर्थन मांगा। स्वागत उद्बोधन भानुप्रतापपुर विधायक प्रत्याशी सावित्री मण्डावी, अंतागढ़ विधायक प्रत्याशी रूपसिंह पोटाई, कांकेर विधायक प्रत्याशी शंकर ध्रुवा ने किया। चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने 2 बड़ी घोषणाएं की। प्रदेश में केजी से लेकर पीजी तक समस्त शासकीय संस्थानों में शिक्षा निःशुल्क मिलेगी। वहीं तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के मुखिया को प्रतिवर्ष 4 हजार रुपये बोनस दिया जाएगा। इसके पहले मुख्यमंत्री ने किसानों की कर्ज माफी व सरकार बनते ही जातीय जनगणना कराने की घोषणा कर दी है।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि हमारी सरकार किसान, मजदूर, गरीब, दलित व पिछड़ों की सरकार है, जबकि भाजपा अडानी जैसे अमीरों की मदद करने वाली सरकार है। हम जानते हैं कि जब तक हम गरीबों की मदद नहीं करेंगे तब तक यह देश आगे नही बढ़ सकता तथा प्रगति नहीं कर सकता। छत्तीसगढ़ में हमने किसानों को जो 2500 में धान खरीदने का वादा किया था उसे 2640 में खरीदा वहीं आने वाले दिनों में 3000 रुपये तक भी धान की खरीदी की जाएगी। जो पैसा हम किसानों को देते हैं उनसे गांव व छोटे-छोटे शहरों की अर्थव्यवस्था बदलेगी यही कांग्रेस की सोच व नीति है। देश का सालाना बजट 45 लाख करोड़ है जिसमें ओबीसी को मात्र 5 प्रतिशत तक ही निर्णय लेने का अधिकार है जबकि उनकी जनसंख्या देश मे 50 प्रतिशत है। केंद्र सरकार ओबीसी को सही आरक्षण नहीं दे रही है इसलिए जातीय जनगणना कराने के मामले पर चुप है। वहीं छत्तीसगढ़ में पेशा कानून के तहत आदिवासी की जमीन खरीदने के लिए ग्राम सभा अनिवार्य है, जबकि यहाँ बिना ग्राम सभा के जमीन की खरीदी की गई थी। कांग्रेस की सरकार आते ही उन आदिवासीयों का पट्टा वापस कराया गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह से कहा कि भाजपा के कार्य की कोई गारंटी नहीं है उन्होंने सिर्फ ठगने का काम किया है। जबकि 5 साल पहले हमारे नेता राहुल गांधी जी ने कहा था कि 10 दिन में किसानों का ऋण माफी करेंगे वो काम हमने सरकार बनने के दो घण्टे की भीतर कर दिखाया। इसलिए छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस सरकार पर भरोसा जताया है। हमारी सरकार ने 4 हजार मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता की खरीदी की, वहीं मक्का के प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना की गयी है, इसके बाद समर्थन मूल्य पर मक्का की भी खरीदी की जाएगी। बिजली बिल हाफ किया, भूमिहीन किसान मजदूर न्याय योजना चालू की। केंद्र सरकार ने प्रदेश की जनता को 2 साल तक धान का बोनस नहीं दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि नहीं दी इसके बावजूद प्रदेश की कांग्रेस सरकार गरीबो को मकान व सभी किसानों को धान का बोनस भी दे रही है।

उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से 5 सालों में जो काम हुआ है वह काम आज तक किसी सरकार ने नहीं किया। हर वर्ग के लिए कांग्रेस सरकार ने काम किया है चाहे वह किसान हो, आदिवासी हो, मजदूर हो, बेरोजगार हो, शिक्षा का क्षेत्र हो, स्वास्थ्य का क्षेत्र हो, कई प्रकार के शुल्क भी माफ हुए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4 हजार किलोमीटर पैदल यात्रा कर देश मे शांति का संदेश दिया है। 15 साल के कुशासन के बाद 2018 में छत्तीसगढ़ में आपने कांग्रेस को मौका दिया और 2023 में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाना है। पिछले 5 वर्षों में हमारी सरकार ने गांव, गरीब व किसान के लिए बेहतर काम किया है, कांग्रेस जो कहती है वह करती है। हर ब्लाक में एक इंग्लिश मीडियम स्कूल की स्थापना की। जब 15 साल बस्तर जल रहा था कोई सुध लेने वाला नहीं था, लेकिन कांग्रेस की सरकार में कई स्कूल खुले व बैंक खुले ये सबसे बड़ा बदलाव है। कार्यक्रम के दौरान मंच पर कुमारी शैलजा प्रदेश प्रभारी, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, जिला प्रभारी अनिला भेड़िया, मुख्यमंत्री सलाहकार राजेश तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव, जनक नन्दन कश्यप, जितेन्द्र ठाकुर, पूर्णचन्द्र पाढ़ी, बीरेंद्र ठाकुर, बीरेश ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी, पार्षद टेम्पा योगी, पंकज वाधवानी, तुसार ठाकुर, नमन जैन, जया विजय धमेचा व अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।