प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदे राज्य सरकार : कविन्द्र जैन

477

केंद्र सरकार द्वारा 40 प्रतिशत अधिक धान खरीदने की घोषणा का लाभ किसानों को मिले
धमतरी | भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री कविन्द्र जैन ने राज्य सरकार से मांग की है कि  इस बार किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विन्टल की बजाय 20 क्विन्टल धान खरीदे। पिछले वर्ष सेंट्रल पूल में लगभग 43 लाख मीट्रिक टन धान केंद्र सरकार द्वारा छग से लिया गया था जो इस वर्ष बढ़ाकर 60 लाख मीट्रिक टन कर दिया गया। केंद्र द्वारा 40 प्रतिशत अधिक धान लिया जा रहा है| इसका फायदा सीधे किसानों को दिया जाना चाहिये। राज्य सरकार ने पिछले वर्ष किसानों के रकबा भी घटा दिया था। इस वर्ष भी योजनाबद्ध तरीके से रकबा घटाने का काम सरकार कर रही है। पिछली धान खरीदी की किश्त की बकाया राशि अभी तक किसानों को अप्राप्त है। कोरोना काल मे वैसे ही किसान भीषण आर्थिक संकट से गुजर रहा है ऐसे समय में कोई अतिरिक्त राहत पैकेज देना तो दूर किसानों के अपने पैसों का भुगतान राज्य सरकार द्वारा नही किया जाना किसानों पर अत्याचार है। राज्य सरकार किसानों के रकबे में कटौती न करते हुये इस सीजन की खरीद समय पर शुरू करे। प्रति एकड़ 20 क्विन्टल धान खरीदे और धान की पूरी कीमत 2500  रुपए एकमुश्त तत्काल भुगतान करे। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने किसानों से वादा किया था कि 2 वर्ष का पिछला बोनस का भुगतान वह  सत्ता में आते ही करेगी वह वादा भी सरकार निभाये और किसानों के खाते में बोनस की राशि भी तत्काल जमा कराये।