प्रतिमा फेश ब्यूटी प्रशिक्षण केंद्र धमतरी में शक्ति टीम द्वारा हुआ “अभिव्यक्ति” कार्यक्रम का आयोजन

163

साइबर तथा महिला सम्बन्धी अपराधों से बचाव एवं “अभिव्यक्ति”दी गई जानकारी

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शक्ति टीम द्वारा”अभिव्यक्ति” कार्यक्रम के माध्यम से लगातार बालिका एवं महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक

धमतरी | पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमती सारिका वैद्य के नेतृत्व में प्रभारी शक्ति टीम रीना कुजूर एवं टीम द्वारा 05 मई  को प्रतिमा फेश ब्यूटी प्रशिक्षण केंद्र धमतरी में जाकर बालिका एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं उनकी शिकायतों का त्वरित निराकरण के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय नया रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा प्रारंभ किए गए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी दी गई।

अभिव्यक्ति ऐप महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु विशेष रूप से बनाया गया है।
इस एप्लीकेशन में महिलाएं, बालिकाएं अपनी समस्या ऑनलाइन दर्ज करा सकती हैं,साथ ही ऑनलाइन अपनी शिकायतों के निराकरण का स्टेटस भी देख सकती हैं । अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा संबंधी पंप्लेंट वितरण कर हेल्पलाइन नंबर दिया गया।

छात्राओं को इस संबंध में बताकर जागरूक किया गया।

उक्त कार्यक्रम में शक्ति टीम से मार.तनुजा कंवर,लक्ष्मी कुर्रे, लक्ष्मी मंडावी एवं प्रतिमा फेस ब्युटी प्रशिक्षण केंद्र धमतरी के प्रशिक्षणार्थी महिलायें अधिक संख्या में उपस्थित थे।