प्रतिभा प्रदर्शन का बेहतरीन मंच साबित हुआ है छतीसगढ़िया ओलंपिक – आनंद पवार

59

छतीसगढ़िया ओलंपिक महिलाओं के लिए वरदान जैसा- मनीषा साहू

धमतरी | छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री और कका जैसे नामों से मशहूर हो चुके छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की छतीसगढ़िया खेलों को पुनर्जीवित करने की योजना धरातल पर क्रियान्वित होती दिखाई दे रही है, धमतरी के रुद्री में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया,जिसमें खिलाड़ियों का उत्साह को देखकर लग रहा है कि सरकार की यह योजना भी प्रदेश की जनता का दिल जीतने में सफ़ल हो रही है,इस आयोजन में गाँव शहर के हर वर्ग के लोग सम्मिलत हो रहे है,छतीसगढिया ओलंपिक का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब स्तर से लेकर राज्य स्तर तक किया जा रहा है |
रुद्री में आयोजित ज़ोन स्तरीय छतीसगढ़िया ओलंपिक में युवा नेता आनंद पवार मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष मनीषा साहू ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस सचिव विक्रांत पवार,पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरु गोपाल गोस्वामी, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी ने अपनी उपस्थिति दी,जनपद अध्यक्ष मनीषा साहू ने कहा कि छतीसगढ़िया ओलंपिक का उत्साह सभी वर्गों में देखने मिल रहा है,विशेषकर छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए यह वरदान साबित हो रहा है,इससे उन्हें ना केवल अपने बचपन में लौटने का मौका मिला है बल्कि अपनी छुपी हुई प्रतिभा को भी सबके सामने लाने का अवसर मिल रहा है,जिससे उनके मनोबल में वृद्धि हुई है।

युवा नेता आनंद पवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की यह सोच जिसे छतीसगढ़िया ओलंपिक का नाम दिया गया है, इससे हमारे राज्य के खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच तैयार किया है,यह योजना खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित हुई है,जिससे प्रत्येक वर्ग एवं स्तर में छुपी प्रतिभाओ को निखरने और आगे आने का मौका मिला है,हर गांव शहर के सभी वर्गों को मिला यह अवसर उन्हें अपने जीवन को नई दिशा देने और जीवन स्तर को बेहतर करने में मदद कर रहा है और इससे मिल रहे प्रोत्साहन से उनका आत्मविश्वास भी बढ़ रहा है जो उन्हें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करेगा।उन्होंने समस्त खिलाड़ियों को खेल भावना कायम रखते हुए खेलने और भविष्य में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।