
धमतरी | प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा शिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिव सरोवर में सहस्त्र ज्योतिर्लिंग झांकी का भव्य उद्घाटन नवनिर्वाचित महापौर रामू रोहरा , दीपक लखोटिया , मोहन लालवानी, नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, नवनिर्वाचित पार्षद विभा चंद्राकर, राकेश चदवाणी ,सरिता दीदी द्वारा किया गया l
सरिता दीदी ने अपने दिव्य उद्बोधन में कहा परमात्मा शिव का इस धरा पर अवतरण हुए 89 वर्ष हो रहे हैं l विश्व परिवर्तन की ये महान घड़ी चल रही हैं l परमात्मा शिव के अवतरण के यादगार पर्व को शिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है l अज्ञात अंधेरे में सोई हुई आत्मा को ज्ञान के दीपक से जगाना ही सच्चा जागरण है l अपने अंदर की बुराईयो को परमात्मा के सामने त्यागने का संकल्प करना ही अख धतूरा चढ़ाना है l परमात्मा शिव सदा ही कल्याणकारी है l दीदी ने आगे सभी शहरवासियों से कहा सभी जरूर सहस्त्र लिंग झांकी के दर्शन के लिए आए l साथ मे 108 शिवलिंग नामों सहित उसका भी दर्शन अवश्य करेंगे l सभी के लिए मूल्य आधारित गेम रखे गए हैं l रामू rohra जी ने कहा आज ये शिव सरोवर शिवमय हो गया है l दीपक lakhotiya जी ने कहा ये शिव सरोवर विश्व सेवा के लिए तैयार हो रहा है जहा आकर अपनी आध्यात्मिक उन्नति कर सकते हैं l सभी ने अपनी शुभ कामनाएँ दी l अंत में सभी ने शिव का झंडा फहराया, कार्यक्रम में सेंकड़ों भाई बहने उपस्थित थे l ये झांकी 26 और 27 फरवरी आप सभी के दर्शन के ratnabandha रोड स्थित शिव सरोवर में सिटी hospital के पास सभी के लिए खुली रहेगी l