
धमतरी l प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय धमतरी द्वारा विश्व बेटी दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम के उपलक्ष में अतिथि उपस्थित माननीय भ्राता श्री मोहन लालवानी जी (अध्यक्ष दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन) , आदरणीय बहन डॉ (श्रुति वासानी दंत रोग विशेषज्ञ) , आदरणीय बहन श्रीमती पुष्पा पांडे जी (सहायक उप निरीक्षक अर्जुनी थाना धमतरी) , आदरणीय श्रीमती प्रज्ञा चौहान (ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी) एवं ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी जी (संचालिका जिला धमतरी), कार्यक्रम की शुरुआत दीप रेजोनेंस से किया गया आदरणीय बीके सरिता दीदी जी ने कहा की सृष्टि के आदिकाल में माताएं बेटियां सम्मानित थी आज भी बेटियों को सशक्त बेटी बनाएं मनोबल बधाई सोच को महान बनाएं, बहन डॉक्टर श्रुति वासानी ने कहा की पारिवारिक व आध्यात्मिक से जोड़ने से हमारे में परिवर्तन दिखता है
आचार विचार व्यवहार सब शिक्षा से बदल जाता है, बहन पुष्पा पांडे ने कहा की बेटियां ही घर परिवार का सम्मान है,बहन प्रज्ञा चौहान ने कहा की बेटियों को शिक्षित करना समझ में समानता और सुपोषित करना है, भ्राता मोहनलाल वाणी जी ने कहा की बेटियों का सम्मान व सशक्तिकरण हमारे पूरे विश्व की जवाबदारी है । कार्यक्रम का संचालन बीके जागृति बहन ने किया वह बच्चों द्वारा सशक्त बेटी विषय पर नृत्य भी किया गया।