प्रकृति के सच्चे सेवक है आदिवासी – इंदर चोपड़ा

115

धमतरी । विधानसभा के ग्राम हरफतराई में कानीडबरी परीक्षेत्र आदिवासी ध्रुव समाज के वार्षिक अधिवेशन के अवसर पर समस्त ग्रामवासियों के विशेष आमंत्रण पर सम्मिलित हुए पूर्व विधायक माननीय इंदर चोपड़ा

श्री चोपड़ा ने हरफतराई में नवनिर्मित मंदिर में सेवा अर्जी कर समस्त क्षेत्रवासियों के खुशहाली की कामना की इस अवसर पर प्राकृतिक पूजन कार्यक्रम के साथ सास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पारंपरिक नृत्य आकर्षक वेशभूषा में सजधज कर नृत्य किया जिसमे नर्तक दल द्वारा पारंपरिक नृत्य रेला, पाटा, मांदरी की आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाती हैं।

इंदर चोपड़ा द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि हमें जल, जंगल व जमीन के संरक्षण में आदिवासियों की महत्ता का स्मरण करवाता है। प्रकृति के सच्चे सेवक के रूप में आदिवासी अनंतकाल से पारिस्थितकीय संतुलन बनाए रखने में अमूल्य योगदान दे रहे हैं। इस वार्षिक अधिवेशन में शिवचरण नेताम जिलाध्यक्ष गोंड समाज धमतरी, लाल सिंह सोरी, जयपाल सिंग ध्रुव तहसील अध्यक्ष, अमृतलाल मंडावी, धंसाय नेताम, सदाराम मंडावी, अगर सिंग पोडेटी, मानिकराम ध्रुव, भानुप्रताप नेताम, अनिरुद्ध पोडेती, कृष्णा सोरी, दिग्विजय सिंह ध्रुव, शेष कुमार, सीता सलाम, गीता मरकाम, जानकी ध्रुव, अमिता नेताम, कल्याणी ध्रुव, पुष्पा ध्रुव, पूर्णिमा ध्रुव, वीरेंद्र मंडावी, महेंद्र उमरेकी, दामोदर ध्रुव, मिलाऊ राम, मुकेश ध्रुव, पंचराम ध्रुव, देवरत नेताम, अवल नेताम, प्रवीन नेताम ग्रामीण अंचल के समाजसेवी बडी संख्या में महिला पुरुष शामिल थे।