
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर युवाओं के द्वारा आयोजित साइकिल रैली में शामिल हुई विधायक रंजना डीपेंद्र साहू
धमतरी | ओम लक्ष्मी कंप्यूटर्स एवं मनबोधी इंस्टीट्यूट द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सायकल रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें संस्थाओं में अध्ययन करने वाले बच्चों के द्वारा हिस्सा लिया गया। समस्त छात्र छात्राओं ने धमतरी में पर्यावरण सुरक्षा को लेकर नारेबाज़ी करते हुए भ्रमण कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया एवं आम जनमानस तक यह सन्देश पहुंचाया कि हमारे पर्यावरण को सुरक्षित करना हम सब की जिम्मेदारी है एवं हम सब को पर्यावरण की रक्षा करने हेतु प्रयासरत होना चाहिये।
रैली की शुरुआत में धमतरी जिले की डी एस पी (महिला विरुद्ध अपराध) माननीय सारिका वैद्य जी ने बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा के लिये संकल्प दिलाते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं बच्चों को पर्यावरण की रक्षा करने के लिये प्रोत्साहित किया साथ ही संस्थाओं के संचालकों के द्वारा किये जा रहे इस कार्यक्रम की भी सराहना की। रैली की शुरुआत गौरव पथ से अम्बेडकर चौक, रत्नाबांधा चौक, घड़ी चौक से होते हुए विन्ध्यवासिनी मंदिर गौशाला मैदान में समापन किया गया। रैली के समापन में धमतरी विधानसभा के विधायक सम्माननीय श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने बच्चों को पर्यावरण का महत्व बताते हुए प्रदूषण मुक्त पर्यावरण बनाने की बात कही एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु उचित मार्गदर्शन प्रदान कर कहा कि इस पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रकृति के अनुकूल जीवनशैली अपनाने का संकल्प हमें लेना होगा, क्योंकि निरंतर प्राकृतिक संसाधनों के सतत दोहन से हो रहे विनाश के प्रति जन-जन को सतर्क जागरूक होकर प्रकृति के साथ कदम से कदम मिलाकर हमें चलना है, और प्रकृति को समर्पित सबसे बड़ा पर्व पर्यावरण दिवस है। जिसमें हमें पौधा लगाकर उसके बड़े होने तक सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी लेनी होगी। समाज सेवी अखिलेश सोनकर जी ने पर्यावरण के बारे में बताते हुए सभी विद्यार्थियों को अपने जन्मदिवस पर एक-एक पौधा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। रैली में ओम लक्ष्मी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के संचालक अविनाश दुबे, वेद प्रकाश साहू, मनबोधी इंस्टीट्यूट के संचालक गोपाल साहू , प्रेम साहू, दुष्यंत शर्मा, नीलम विश्वकर्मा ,डिगेश्वरि , पप्पू , मेनका नेताम आदि उपास्थित थे।