प्रकरणों की सुनवाई 17 अप्रैल को करेगा महिला आयोग

139

धमतरी ।छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित धमतरी जिले के प्रकरणों की सुनवाई आगामी 17 अप्रैल को की जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ.किरणमयी नायक (कैबिनेट मंत्री दर्जा) द्वारा सुबह 11 से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सुनवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि पूर्व में यह सुनवाई 12 अप्रैल को होनी थी, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर अब 17 अप्रैल को किया गया है।