
सार्वजनिक धरातल पर सेवाभावी कार्यों का कांरवा रहेगा सदैव जारी-: विजय मोटवानी
सार्वजनिक जीवन में उन्हें सेवाभावी कार्यों से मिलती है आत्म संतुष्टि-: विजय मोटवानी
धमतरी | आमापारा वार्ड के पार्षद विजय मोटवानी अपने सेवाभावी कार्यों तथा संवेदनशील वैचारिक व्यवहार के कारण शहर में एक अलग जनप्रतिनिधि के रूप में पहचान रखते हैं यही भावना उन्हें फिर एक कदम आगे प्रेषित करते हुए सार्वजनिक धरातल पर आने वाले गर्मी में राहगीरों को प्यास का सामना न करना पड़े और शीतल जल आसानी से उपलब्ध हो जाए इस दृष्टिकोण से उन्होंने अपने निर्वाचन को सार्थक बनाने की दृष्टिकोण से आमापारा चौक में बाल काला मंदिर गणेश उत्सव समिति के द्वारा प्याऊ घर का शुभारंभ पटेल समाज के प्रमुख तथा वार्ड के वरिष्ठ नागरिक विशेश्वर पटेल द्वारा किया गया उक्त अवसर पर उपस्थित जनों से विजय मोटवानी ने कहा कि वार्ड की जनता ने उन्हें शहर में एक अलग पहचान अपने वोट के विश्वास के साथ दिया है |
उसे पर भी सदैव खरा उतारते हुए कार्य करते रहेंगे। श्री मोटवानी ने वार्ड की जनता सहित शहर के नागरिकों को आश्वस्त किया है कि सेवा का श्रृंखला हमेशा उनके द्वारा जारी रखा जाएगा और इससे ही उन्हें सार्वजनिक जीवन में आत्म संतुष्टि प्राप्त होती है। उक्त अवसर पर बिसेसर पटेल नंदकिशोर शर्मा प्रकाश शर्मा पिंकी यादव नरेश वाधवानी सुंदर नाग विजय पटेल नरेश खटवानी जीतू सोनी मंजू यादव पिंकू रिकी सौरभ प्रदीप विक्की यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।