Home National प्याज की माला लेकर प्रचार में उतरे तेजस्वी, कहा- कीमतें 100 के...

प्याज की माला लेकर प्रचार में उतरे तेजस्वी, कहा- कीमतें 100 के करीब, जवाब दो सरकार

बिहार| बिहार चुनाव के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने महंगाई का मुद्दा उठाया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सोमवार को प्याज की माला लेकर प्रचार में उतरे. उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों को बीजेपी सरकार ने मार दिया है. महंगाई बढ़ने पर ये (बीजेपी) लोग प्याज का माला पहन कर घूमते थे, अब हम उन्हें यह सौंप रहे है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि प्याज 100 रुपये के करीब पहुंचने वाला है। रोज़गार नहीं है, लोगों के खाने के लाले पड़े हैं. प्याज 50-60 रुपये किलो होने पर प्याज का रोना जो लोग रोते थे अब ये लोग कहां हैं, अब तो प्याज 80 के पार है. देशभर में गरीबों को पूछा नहीं जा रहा है, उन पर हमले किए जा रहे हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version