Home Education पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों को 9 तक दस्तावेज जमा करने...

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों को 9 तक दस्तावेज जमा करने के निर्देश

धमतरी | जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, पाॅलीटेक्निक, आईटीआई, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, नर्सिंग महाविद्यालयों में वर्ष 2015-16, 2016-17 एवं 2017-18 में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों का पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि विद्यार्थियों के बैंक खाता अपडेट/चालू नहीं होने अथवा अन्य कारण से छात्रवृत्ति की राशि उनके बैंक खाते में सफलतापूर्वक हस्तांतरण नहीं हुई है, ऐसे विद्यार्थियों को अंतिम अवसर प्रदाय किया जा रहा है।


सहायक आयुक्त ने विद्यार्थियों को अपने अपडेट बैंक पासबुक/बैंक स्टेटमेंट के प्रति के साथ पूरे दस्तावेज अपने अध्ययरत संस्था में आगामी 9 सितंबर तक अनिवार्य रूप से जमा करना सुनिश्चित करने कहा है। साफ तौर पर कहा गया है कि समय सीमा में जानकारी उपलब्ध नहीं कराए जाने पर यह माना जाएगा कि उक्त वर्षों की छात्रवृत्ति राशि भुगतान के लिए लंबित नहीं है। यह भी बताया गया है कि नियत तिथि के बाद लंबित छात्रवृत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विद्यार्थियों की होगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version