
धमतरी | स्वतंत्र रामधुनी समिति नवापारा पोटियाडीह में आयोजित तीन दिवसीय संगीतमय झांकियों के साथ आकर्षित मंडलियों के माध्यम से हमारे आराध्य देवी देवताओं की लीलाएं, मनमोहक कथाओं को झांकी एवं सुमधुर नृत्य संगीत के द्वारा प्रदर्शित किए। इस पावन अवसर पर क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू आयोजन में सम्मिलित होकर समस्त ग्रामवासियों एवं आयोजक समिति को आयोजन के लिए बधाई देते हुए गणेशोत्सव पर्व की शुभकामनाएं दिए। सर्वप्रथम विधायक ने प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना की।
समिति के द्वारा विधायक एवं उपस्थित मंचीय अतिथियों का स्वागत सम्मान पुष्पगुच्छ एवं तिलक लगाकर किए। इस अवसर पर विधायक ने अतिथि उद्बोधन में कहा कि प्रभु के गुणों को ग्रहण कर हम सभी को एकता के साथ मिलकर संघर्ष करने से शक्ति और विश्वास आती है, और आत्मविश्वास से सुसज्जित हम सब एकता में रहकर सभी कार्य करेंगे तो इस प्रकार के आयोजन में सफल होंगे, जिससे हमारी आने वाली युवा पीढ़ी को हमारी धार्मिक संस्कृति की जानकारी मिलेगी। इस अवसर पर जनपद सदस्य अनिल तिवारी, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, शहर मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष रितिका यादव, सरपंच सीताराम ध्रुव, उपसरपंच जितेंद्र यादव, जगत राम यादव, ईश्वर देवांगन, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष बसंत साहू, सेवक सेन, देवसंत साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, समिति अध्यक्ष चपेश्वर साहू, कोषाध्यक्ष श्रीराम साहू, सचिव दिलीप यादव सहित बड़ी संख्या रामधुनी सुनने श्रोता एवं आयोजक समिति के सदस्य उपस्थित रहे।