
गांव वालों के शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक धमतरी ने दिये थे सख्त कार्यवाही के निर्दे
धमतरी | आरोपियों द्वारा ग्राम पोटियाडीह के आम जगह में अपने हाथ मे लोहे का धारदार हथियार बटंची लेकर हवा में लहराते हुए लोगों को डराने धमकाने कि शिकायत ग्राम वासियों द्वारा थाना अर्जुनी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय को शिकायत दी गई थी। अर्जुनी पुलिस द्वारा ग्राम पोटियाडीह के आम जगह में अपने हाथ मे लोहे का धारदार हथियार बटंची लेकर हवा में लहरा रहे 06 आरोपियों को घेरा बंदी कर विधिवत गिरफ्तार कर थाना अर्जुनी के अपराध क्र. 208/22- जिसमें तीन आरोपियों को धारा- 151,107,116,(3)जा.फौ. एवं तीन आरोपियों को 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर तीन आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर एवं तीन आरोपियों को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जायेगा।
आरोपियों का नाम-
धारा-151,107,116(3)जा.फौ.के तहत गिरफ्तार:-
01 मोनू सिन्हा पिता रामचरण सिन्हा उम्र 30 वर्ष साकीन पोटियाडीह।
02 शेख मुर्तजा पिता शेख मोहम्मद उम्र 25 वर्ष साकीन पोटियाडीह।
03 देवेंद्र कुमार यादव पिता मनबोध यादव उम्र 27 वर्ष साकीन पोटियाडीह
धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार-:
01 शरीफ पिता अलीम खान उम्र 36 वर्ष साकीन पोटियाडीह ।
02 नितीश ध्रुव उर्फ दादू पिता धनंजय ध्रुव उम्र 20 वर्ष साकीन पोटियाडीह।
03 नागेश्वर पटेल पिता शंकर पटेल उम्र 21 वर्ष साकीन पोटियाडीह।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री गगन वाजपेई,उनि.लक्ष्मी साव,सउनि.सुनील कश्यप,प्रआर.देवेंद्र राजपूत का विशेष योगदान रहा।