पॉलिटेक्निक एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा पूर्व छात्र मिलन समारोह 2025 का आयोजन किया गया

17

पूर्व छात्र मिलन समारोह 2025, “जहाँ यादें हों ताज़ा, और रिश्ते हों फिर से गहरे!”

धमतरी | पॉलिटेक्निक एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा एक भव्य और आत्मीय वातावरण में पूर्व छात्र मिलन समारोह 2025 का आयोजन किया गया। वर्षों बाद अपने साथियों से मिलने की खुशी, गुरुजनों के प्रति सम्मान और संस्थान से पुनः जुड़ने का उत्साह – इन सब भावनाओं से कार्यक्रम स्थल जीवंत हो उठा। इस अवसर पर नगर निगम के माननीय महापौर श्री रामू रोहरा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाते हुए महापौर श्री रोहरा ने अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन में कहा:  “धमतरी पॉलिटेक्निक केवल एक शिक्षण संस्था नहीं, बल्कि यह एक ऐसा स्थान है जहाँ युवाओं के सपने आकार लेते हैं। पूर्व छात्र मिलन, उन सुनहरी यादों को फिर से जीने का माध्यम है जहाँ दोस्ती, संघर्ष, और उपलब्धियों की अनगिनत कहानियाँ बसती हैं। आज यहाँ आकर मुझे गर्व हो रहा है कि यह संस्थान न केवल उत्कृष्ट शिक्षा का केंद्र रहा है, बल्कि समाज को समर्पित सशक्त नागरिक भी दे रहा है।”  कार्यक्रम में पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए, पुराने दिनों की स्मृतियों को ताज़ा किया और एक बार फिर संस्था के विकास में सहभागी बनने का संकल्प लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सम्मान समारोह और अनौपचारिक संवाद सत्रों ने इस आयोजन को और भी अविस्मरणीय बना दिया। प्राचार्य, वरिष्ठ शिक्षकों, एलुमनाई एसोसिएशन के पदाधिकारियों और विद्यार्थियों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी गरिमामयी स्वरूप प्रदान किया। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पुनर्मिलन नहीं था, बल्कि संस्था और समाज के बीच एक सेतु निर्माण करना था – जो आने वाली पीढ़ियों को मार्गदर्शन, प्रेरणा और सहयोग प्रदान कर सके।